रोहतास पुलिस महिलाओं को देगी निशुल्क सेल्फ डिफेंस का ट्रेनिंग, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

प्रतीकात्मक तस्वीर

रोहतास पुलिस जिले के छात्राओं व महिलाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाएगी. इस सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण के जरिये महिलाओं को मुसीबतों से निपटने के लिये तैयार किया जायेगा. इसकी जरूरत महिलाओं को कभी भी किसी भी मुसीबत में पड़ने के दौरान पड़ सकती है.

किसी तरह की छेड़खानी होने पर अपराधियों को किस तरह से मात दी जाये इसका प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इसके अलावा महिला अपराधों के प्रति भी किया जाएगा. उक्त निशुल्क प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए जिले के आम महिला नागरिक रोहतास पुलिस के व्हाट्सएप नंबर 9431822808 व 6202976165 पर नाम, पता व मोबाइल नंबर भेजकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है.

एसपी आशीष भारती ने कहा कि महिला सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए महिला हेल्प डेस्क व महिला सिपाहियों की गश्ती की व्यवस्था के बाद अब महिला सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग देने की तैयारी शुरू की है. यह ट्रेनिंग महिला दिवस पर आठ मार्च से पुलिस केंद्र डेहरी में शुरू होगी. इसके लिए एक डीएसपी और एक इंस्पेक्टर को नोडल अफसर बनाया गया है.

Leave a Reply