रोहतास जिले में कार्य में लापरवाही बतरने वाले दो कार्यक्रम पदाधिकारियों स्पष्टीकरण पूछा गया हैं. जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के डीआरडीए सभागार में आयोजित मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान पार्ट-2 व प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि की समीक्षा की. मनरेगा के सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों के परफॉर्मेंस की भी प्रखंडवार समीक्षा की गई.
खराब प्रदर्शन को ले कार्यक्रम पदाधिकारी प्रखंड रोहतास से स्पष्टीकरण करते हुए उनका वेतन स्थगित किया गया है. साथ ही प्रदत्त कार्यों में आगामी 15 दिनों में अपेक्षित प्रगति नहीं होने की दशा में उन पर विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्देश डीएम ने दिया. कार्यक्रम पदाधिकारी राजपुर से भी खराब प्रदर्शन को ले शो-कॉज किया गया है. डीएम ने बताया कि जिले में लगभग 33 हजार नए शौचालयों के निर्माण के लिए लाभुकों की पहचान कर उनके नामों की प्रविष्टि संबंधित साइट पर की जानी है. निर्देश दिया गया कि आगामी शुक्रवार तक कम से कम पांच हजार लाभार्थियों की प्रविष्टि साइट पर कर ली जाए.
डीएम ने सात निश्चय योजना के तहत वैसे वार्डों जहां राशि की निकासी कर ली गई हैं परंतु कार्य शुरू नहीं किया गया हैं, उनपर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया. साथ ही, भविष्य में सुधार नहीं होने की दशा में सर्टिफिकेट केस करने का भी निर्देश बीडीओ व बीपीआरओ को दिया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किश्त प्राप्त लाभार्थियों को आगामी 14 दिनों में दूसरे किश्त की राशि का भुगतान कर दिए जाने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को डीएम द्वारा दिया गया. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि 2016-17 से 2019-20 के 763 वैसे लाभार्थी जिन्हें तीसरे किश्त किया जाना शेष हैं, उन्हें एक माह के भीतर तृतीय किश्त का भुगतान करना सुनिश्चित करें.
दूसरे चरण के सामुदायिक स्वच्छ्ता परिसर निर्माण के लिए सभी बीडीओ को स्थान चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. मनरेगा के तहत किये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक समन्वय बैठक आयोजित करने का निर्देश डीडीसी को दिया गया. डीएम ने विद्यालयों, सरकारी कार्यालय व थानों में भी वृक्षारोपण का निर्देश दिया. उन्होंने जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों को पूर्ण कराने एवं संबंधित पोर्टल पर शत प्रतिशत प्रविष्टि कराने का निर्देश दिया.
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट कार्यक्रम के प्रथम फेज में चयनित 40 पंचायतों में डोर टू डोर कचरा उठाव हेतु आवश्यक उपकरणों का क्रय अगले सात दिनों के भीतर करने का निर्देश दिया गया. सात निश्चय योजना के तहत गली-नाली तथा नल-जल योजना में कृत कार्यों का शत प्रतिशत एमबी अगले 14 दिनों में बुक करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी शेखर आनंद, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी, सभी संबंधित तकनीकी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी आदि मौजूद रहे.