रोहतास में वर्षों से एक ही जगह जमे 150 पंचायत सेवकों का ऑनलाइन माध्यम से एक साथ हुआ ट्रांसफर

रोहतास जिले में एक स्थान पर तीन या उससे अधिक वर्षो तक कार्यरत पंचायत रोजगार सेवकों को सोमवार को तबादला कर दिया गया. समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में सॉफ्टवेयर रेंडमाइजेशन के माध्यम से स्थानांतरण किया गया. डीएम धर्मेन्द्र कुमार व उप विकास आयुक्त की उपस्थिति में तबादले की कार्रवाई पूरी की गई.

स्थानांतरण की उक्त पारदर्शी प्रक्रिया की सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि डीएम के निर्देश पर दो पंचायत रोजगार सेवकों, अंजू कुमारी एवं गौतम कुमार द्वारा स्वयं लैपटॉप पर बटन दबाकर उक्त स्थानांतरण प्रक्रिया को पूर्ण किया गया. इस दौरान उपस्थित सभी पंचायत रोजगार सेवकों एवं मनरेगा के डीपीओ तथा प्रोग्राम पदाधिकारियों ने स्थानांतरण की पारदर्शी प्रक्रिया पर खुशी जताई. कहा कि पहली बार उक्त प्रक्रिया से पूरी पारदर्शीता से ट्रांसफर किया गया है.

उक्त अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि आगे से जिले अन्य स्थानांतरणों में भी इसी प्रकार की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बरती जाएगी. डीपीआरओ ने बताया कि स्थानांतरण की सूची प्रकाशिम कर दी जाएगी, सभी स्थांनातरित पंचायत संवकों को तत्काल योगदान करने का निर्देश दिया गया है.

मौके पर डेहरी एसडीएम, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, डीपीओ मनरेगा, मनरेगा के तीन प्रोग्राम पदाधिकारी तथा पांच पंचायत रोजगार सेवक मौजूद थे. बताया जा रहा है कि एक ही स्थान पर पदस्थापित कई पंचायत सेवकों को ले शिकयतें आ रही थी, जिसके कारण एक साथ ही पूरी पारदर्शिता बररते हुए स्थानांतरण प्रकिया पूर्ण किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here