रोहतास में सिवान की टीम ने जीती राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता, फाइनल में रानी लक्ष्मीबाई एकेडमी को हराया; विजेता व उपविजेता एक ही जिले की टीम

रोहतास जिले के गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय खेल परिसर में आयोजित 10वीं बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब सीवान की टीम ने जीत. सोमवार को फाइनल मैच में सिवान की टीम ने रानी लक्ष्मीबाई एकेडमी मैरवा को 16-10 से हराकर चैंपियन बनी. सीवान की टीम लगातार नौ बार चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया है. विजेता और उपविजेता एक ही जिले की टीम बनी है.

सेमीफाइनल में सिवान की टीम ने बेगूसराय को 10-6 से हराया. जबकि एकेडमी मैरवा की टीम ने पटना को 10-9 से पराजित कर फाइनल में जगह प्राप्त किया था. प्रतियोगिता में प्रदेश की 21 टीम ने भाग लिया था.

इस महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में खिलाड़ियों को मेडल और ट्राफी प्रदान की गई. तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से रहे पटना और बेगूसराय को भी ट्रॉफी और मेडल प्रदान किया गया. उक्त अवसर पर गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के सचिव गोविंद नारायण सिंह, नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह व नारायण वर्ल्ड स्कूल की निदेशिका मोनिका सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए उनका हौसला बढ़ाया.

इस दौरान सभी टीमों को प्रमाण पत्र भी दिया गया. इस अवसर पर बिहार राज्य हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हुईं. मौके पर जिला हैंडबॉल संघ के सचिव विनय कृष्ण, जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, पूर्व उप प्रमुख मधु उपाध्याय, सुनील सिंह, अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here