रोहतास के एसपी आशीष भारती ने गुरुवार को बघैला थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना के विभिन्न मामलों की गहनता से निरीक्षण करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए. एसपी ने डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिया.
इस दौरान उन्होंने अपराध नियंत्रण, त्वरित अनुसंधान, वारंट, इस्तेहार, कुर्की का त्वरित निष्पादन, सभी वांछित व फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने, अवैध खनन व परिवहन पर पूर्णतः रोक लगाने, विधि व्यवस्था संधारण, यातायात संधारण तथा संचिकाओं के बेहतर संधारण के लिए आवश्यक निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाया तथा लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही किया गया है.
निरीक्षण के बाद एसपी आशीष भारती ने कहा कि अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी, लंबित कांड का त्वरित निष्पादन, मालखाना के प्रदर्शों का विधिसम्मत तरीके से त्वरित निष्पादन, सभी संचिकाओं के बेहतर संधारण और पूर्व शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि बेहतर ढ़ंग से कांड का निष्पादन करने वाले बघैला थाना के तीन पुलिस पदाधिकारियों, आठ पुलिस कर्मियों एवं एक चौकीदार को पुरस्कृत किया गया है. साथ ही कांड का निष्पादन सही तरीके से नहीं करने वाले दो पुलिस पदाधिकारियों को दंडित किया गया है.