रोहतास: चार थानों में नए थानाध्यक्ष की हुई पोस्टिंग

रोहतास जिले के चार थानों की कमान एसपी विनीत कुमार ने नए थानाध्यक्षों को सौंपी है. दो थानाध्यक्षों का ट्रांसफर किया गया है. जबकि दो एसआई को थानाध्यक्ष बनाया गया है. पदस्थापन अवधि पूर्ण होने पर एसपी ने ट्रांसफर किया है. एसपी विनित कुमार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए थानों में पदस्थापित किया जाए.

दरिहट थानाध्यक्ष सुधीर कुमार को तिलौथू थानाध्यक्ष एवं तिलौथू थानाध्यक्ष कृपाल जी को दावथ थानाध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह काराकाट थाना में पदस्थापित एसआई नेहा कुमारी को बघैला थानाध्यक्ष एवं डेहरी थाना में पदस्थापित एसआई मुकेश कुमार को अब दरिहट थानाध्यक्ष बनाया गया है.

Ad*

Leave a Reply