रोहतास एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, नासरीगंज थानाध्यक्ष सहित दो को किया सस्पेंड, विभागीय कार्रवाई शुरू

रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने कार्य में लापरवाही को लेकर बड़ी करवाई की है. एसपी ने दो पुलिस पदाधिकारी को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू किया है. एसपी ने सासाराम नगर थाना के एएसआई एवं नासरीगंज थानाध्यक्ष सुभाष कुमार को निलंबित किया है. एसपी के कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है.

एसपी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व रात्रि में किए गए औचक निरीक्षण के दौरान पायी गयी लापरवाही मामले में सासाराम थाना के एएसआई कन्हैया को निलंबित कर पुलिस केंद्र वापस किया गया है. जबकि नासरीगंज थानाध्यक्ष सुभाष कुमार को थाना दैनिकी लंबित रखने के लिए निलंबित कर पुलिस केंद्र वापस किया गया है. बताया कि दोनों के विरुद्ध विभागीय कारवाई शुरू की जा रही है. 

Ad.

Leave a Reply