बैंक एवं ट्रेड यूनियन द्वारा आहूत हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी रोहतास जिले में असरदार रहा. एसबीआई छोड़ अन्य सार्वजनिक बैंकों में ताले लटके रहे. पोस्टऑफिस व एलआईसी कार्यालय में भी कामकाज ठप्प रहा. ऐसे में इन कार्यालयों में काम को लेकर पहुंचे ग्राहकों को बैरंग लौटना पड़ा. हड़ताल में शामिल कर्मियों ने कार्यालय परिसर में धरना पर बैठ सरकार के गलत का विरोध किया.
बैंक कर्मियों के विभिन्न संगठनों के हड़ताल से करोड़ो का व्यापार प्रभावित हुआ है. उधर, ट्रेड यूनियन के हड़ताल के समर्थन में उतरे अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला इकाई ने सड़क पर विरोध मार्च किया. सरकार के कर्मचारी विरोधी नितियों के खिलाफ नारेबाजी की.
कर्मियों का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर पर हड़ताल का आह्वान किया गया था. पुरानी पेंशन योजना को चालू करने, निजीकरण के खिलाफ, दैनिक वेतन भोगियों की सेवा नियमित करने, 11वें वेतन समझौते के समस्त लाभ को लागू करने आदि की मांगों को लेकर हड़ताल किया जा रहा है.