डालमियानगर में इस बार तीर से नहीं रिमोट से होगा रावण दहन, कुंभकरण और मेघनाथ के भी पुतले तैयार; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रोहतास जिले में लगभग 112 वर्षों से चली आ रही रावण दहन की परंपरा इस साल भी कायम है, लेकिन सबसे इस बार के लंकेश को डिजिटल बनाया गया है यानी लंकेश हसेंगे भी. इनके अलावे कुम्भकर्ण और मेघनाथ का भी दहन किया जाएगा. इस बार दहन की प्रक्रिया रिमोट से होगा.

डालमियानगर में जिले का सबसे बड़े रावण दहन कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है, शाम करीब 5 पांच रोहतास क्लब मैदान द्वारा झंडा मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम निर्धारित है. यहां जिला स्तर पर रावण दहन होने के कारण काफी दूर-दूर के लोग आते हैं. इस बार रोहतास के एसपी विनीत कुमार रिमोट से रावण का पुतला के साथ-साथ कुम्भकर्ण और मेघनाथ का दहन करेंगे.

आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं नगर पूजा समिति के आचार्य विनय बाबा बताते हैं कि हर साल पारंपरिक तरीके से रावण का दहन भगवान राम के द्वारा तीर मार कर की जाती थी, जिसमें रॉकेट लगा होता था लेकिन इस बार कुछ नया करने की सोच और जज्बे के साथ डिजिटल तरीके से रावण दहन का कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें रावण हंसेगा भी. उसकी दोनों भुजाएं भी हिलेंगे. इतना ही नहीं रावण की आंखें भी चमकेगी, जिसमें बल्ब लगी हुई है. इसके लिए 13 सदस्यीय टीम लगातार कार्य में लगी हुई है.

डालमियानगर झंडा चौक मैदान में आज होने वाले रावण दहन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां की गई हैं. एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा एसडीपीओ विनीता सिन्हा, डालमिया नगर थाना अध्यक्ष खुशी राज लगातार कार्यक्रम स्थल की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. बताया कि रावण दहन को लेकर पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारी के साथ-साथ सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी. साथ ही मेडिकल टीम, अग्नि शमन दल समेत अन्य प्रशासनिक व्यवस्था की जा रही है, ताकि शांति पूर्वक रावण दहन संपन्न हो सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here