रोहतास: विभिन्न हादसों में तीन लोगों की चली गई जान

रोहतास जिले के विभिन्न जगहों पर हुए हादसों में तीन लोगों की जान चली गई. पहली घटना तिलौथू थाना क्षेत्र की है, जहां चंदनपुरा रोड में कोडर गांव के समीप वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तिलौथू थाना क्षेत्र के भदोखरा निवासी धनुकधारी सिंह के 38 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार तिलौथू बाजार से सब्जी खरीद कर बाइक से अपने घर भदोखरा जा रहे थे.

इसी दौरान कोडर गांव के समीप भैंस को बचाने में अनियंत्रित होकर अखिलेश कुमार सड़क पर गिर पड़े. पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा वाहन अखिलेश को कुचलते हुए निकल गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक अखिलेश कुमार गांव में लोगों का इलाज करते थे. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

दूसरी घटना काराकाट थाना क्षेत्र में घटी, जहां अमरथा गांव में बाहा में डूबने से एक अधेड़ किसान की मौत हो गई. बताया जाता है कि अमरथा निवासी 55 वर्षीय राम कृष्णा साह अपने खेत से काम कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान वे गांव के काली मंदिर के समीप अमरथाफाल बाहा किनारे पैर धो रहे थे. जहां पैर फिसलने से वे बाहा के अंदर चले गए. सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें तुरंत बाहा के अंदर से निकाला. तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

तीसरी घटना करगहर थाना क्षेत्र की है, जहां करुप टोला में विद्युत खंभे में कंरट आने से एक किसान की मौत हो गई. मृतक के रिश्तेदार पिंटू सिंह ने बताया कि करुप टोला में अचानक एक हाई वोल्टेज विद्युत खंभे कंरट आने लगा, जिसका किसी को पता नहीं था. किसान शिवजी सिंह खेती का काम करने खेत में जा रहे थे. इसी दौरान छबर पार करने के दौरान विद्युत खंभे की चपेट में आ गए. आनन-फानन में उनको अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची करगहर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, विद्युत खंभे में कंरट आने के बाद किसान की मौत से बिजली विभाग पर ग्रामीणों में आक्रोश है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here