रोहतास पहुंची पर्यटन विभाग की ‘बिहार कार रैली’, तुतला भवानी में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हुई पर्यटन यात्रा

पर्यटन विभाग द्वारा पटना से रवाना हुई ‘बिहार कार रैली: संस्कृति एवं विरासत का सफर’ की टीम रविवार को रोहतास पहुंची. कार रैली के माध्यम से तुतला भवानी जलप्रपात के पास इको टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु पर्यटन यात्रा भी आयोजित की गई. पटना से पहुंचे सभी पर्यटक यहां की खूबसूरती और प्राकृतिक छटा देखकर भाव विभोर हो गए. पर्यटकों ने बताया कि जिस खूबसूरती को देखने के लिए हम दूसरे प्रदेशों में स्थित जलप्रपातों का पर्यटन करते हैं, उससे और बेहद उम्दा वॉटरफॉल्स हमारे बिहार में हैं. हम लोग ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करते हुए यहां कैंपिंग कार्यक्रमों का आयोजन कर सकेंगे. सभी ने कहा कि वह पहली दफा यहां पहुंचे हैं और यह देखकर काफी अच्छा लगा कि इतनी हरियाली, पर्वत-पहाड़, पठार और जलप्रपात हमारे बिहार में मौजूद हैं.

पर्यटन विभाग के पीआरओ रविशंकर उपाध्याय और मार्केटिंग व ब्रांडिंग एक्सपर्ट मुकुंद वर्मा ने बताया कि बिहार कार रैली: संस्कृति एवं विरासत का सफर अपने नाम की सार्थकता व उद्देश्यों को पूर्ण करते हुए बिहार के पर्यटकीय स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार की है. रैली के तीसरे दिन कार रैली बोधगया से तुतला भवानी जलप्रपात रोहतास के लिए पहुंची और वहां सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. कहा कि पर्यटन विभाग भविष्य में भी ऐसे अभिनव कार्यक्रमों और योजनाओं के जरिए पर्यटकों को बिहार के पर्यटकीय स्थलों के प्रति आकर्षित करती रहेगी.

बता दें कि बीते शुक्रवार को पटना से उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार कार रैली: संस्कृति एवं विरासत का सफर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार कार रैली का आयोजन बिहार के सभी पर्यटकीय स्थलों का प्रचार-प्रसार और वहां सुविधाओं का निर्माण कराने हेतु किया गया है. इस कार रैली में 15 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया, जो 30 से ज्यादा सवार लोगों के साथ पटना-गया-बोधगया-गेहलौर घाटी-राजगीर होते हुए रोहतास के तुतला भवानी जलप्रपात तक पहुंचे. यहां से सभी वापस पटना चले गए.

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here