सासाराम शहर में परिवहन विभाग की टीम ने शुक्रवार को पोस्ट ऑफिस चौक के समीप वाहन जांच अभियान चलाया. परिवहन विभाग के द्वारा नियमों के उल्लंघन को लेकर कुल 43 वाहनों पर कार्रवाई की गई.
इन सभी वाहनों पर एक लाख 61 हजार रुपए का फाइन किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि सड़क पर परिवहन विभाग लगातार वाहन जांच अभियान चला रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को सासाराम शहर में परिवहन टीम द्वारा छोटे-बड़े वाहनों के कागजातों की जांच की गई. इस दौरान कुल 43 छोटे-बड़े व्यवसायिक और निजी वाहनों पर जुर्माना किया गया.
जिसमें बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले 11 लोगों पर 11 हजार रुपए का फाइन किया गया. जबकि इंश्योरेंस फेल पांच वाहनों पर 10 हजार रुपए का जुर्माना, बिना परमिट के सड़क पर चल रहे 6 वाहन चालकों पर 30 हजार रुपए का फाइन किया गया है. बिना आरसी के पांच वाहनों पर 25 हजार, प्रदूषण जांच न होने पर चार वाहनों पर 40 हजार, बिना फिटनेस के छह वाहनों पर 30 हजार और गलत दिशा में ड्राइविंग के लिए 6 वाहन चालकों पर 15 हजार का फाइन लगाया है.