रोहतास में दर्दनाक सड़क हादसा, बोकारो से शव लेकर बनारस जा रही एंबुलेंस खड़ी ट्रक से टकराई, दो लोगों की मौत

रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के एनएच दो पर गुरुवार को सड़क किनारे खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार से जा रही एंबुलेंस की टक्कर हो गई. जिससे एंबुलेंस सवार दो लोगों की मौत हो गई और चालक सहित दो अन्य घायल हो गए. मृतकों की पहचान 47 वर्षीय शंभू कुमार और 55 वर्षीय गोपाल प्रसाद सिंह के रूप में की गई. दोनों साला और जीजा बताए जा रहे है.

दोनों मृतक मूलत: बेगूसराय जिला के नावोकोठी के रहने वाले थे. बोकारो में अपनी चाची शांति देवी के निधन की सूचना पर पहुंचे थे. इसके बाद बोकारो से चाची शांति देवी के शव को दाह संस्कार के लिए एंबुलेंस से बनारस जा रहे थे. इसी दौरान एनएच दो पर खुर्माबाद गांव के समीप यह हादसा हो गया.

जानकारी के अनुसार एंबुलेंस चालक ने तेज रफ्तार के कारण एंबुलेंस पर से नियंत्रण खो दिया था, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि एंबुलेस चालक के झपकी लेने के कारण यह हादसा हुआ है. हादसे का कारण जो भी रहा हो, लेकिन टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे में घायल एक शख्स को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. सूचना मिलते ही चेनारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया. परिजन भी मौके पर पहुंच गए है. महिला के निधन से परिवार पहले से ही शोकाकुल था, वहीं दो अन्य लोगों की मौत की खबर ने परिजनों को बेहाल कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here