रोहतास: छेड़छाड़ व फब्तियां कसते हुए कट्टा के साथ दो युवक धराए

नोखा थाना क्षेत्र के तेनुआ रोड दहासील पोखरा के स्कूली छात्राओं पर फब्तियां कसने एवं छेड़खानी कर रहे युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक मनचलें विगत कुछ दिनों से स्कूल के समय पर स्कूली छात्राओं पर फब्तियां कस रहे थे. डांट-डपटने पर उक्त युवक धमकी भी दे रहे थे. स्थानीय ग्रामीणों ने युवकों को स्कूली छात्राओं पर फब्तियां कसते देखा तो उनलोगों को पकड़ने लगे. जिसपर ग्रामीणों के साथ चारों मनचले युवक मारपीट करने लगे. खुद को बचाने के लिए मलचलो ने फायरिंग करने का असफल प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों ने दो मनचले युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि दो भाग निकले.

पुलिस ने दोनों गिरफ्तार युवक राजपुर थाना क्षेत्र के दारेखाप के यशस्वी राज उर्फ राजा कुमार व घटेरुआ के गुलशन पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दोनों के पास से एक देशी कट्टा, दो कारतूस, एक बाइक व एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष चन्देश्वर शर्मा ने बताया कि इनका अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अन्य मनचलों को पकड़ने के लिए पुलिस  अभियान चला रही है.

Leave a Reply