रोहतास: टैंक लोरी की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत

रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 30 स्थित भारतीय स्टेट बैंक के समीप टैंक लोरी के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोचस के भैंसड़ा दिनारा निवासी हरिनारायण चौधरी के पुत्र राजू कुमार एवं हिरामन चौधरी के पुत्र मनोज कुमार बाइक पर सवार होकर शिवसागर के औरेया गांव गए थे.

वहां मनोज कुमार की बेटी के बेटी के रिश्ते की बात करने बाद दोनों वापस अपने गांव भैंसड़ा लौट रहे थे. लौटने के क्रम में उनकी बाइक स्टेट बैंक के समीप अनियंत्रित होकर टैंक लोरी के चपेट में आ गई. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने राजू कुमार को मृत घोषित कर दिया.

जबकि उसी गांव के मनोज कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया. लेकिन वाराणसी ले जाने के दौरान रास्ते में ही उक्त युवक ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here