इंद्रपुरी के भलुआड़ी नहर में डूबे किशोर का शव 24 घंटे बाद मिला, बिक्रमगंज में तालाब में नहाने गई किशोरी की डूबकर मौत

रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के भलुआड़ी नहर में रविवार को पैर फिसलने के कारण डूबे किशोर का शव 24 घंटे बाद सोमवार को डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सखरा से बरामद किया गया. नहर बंद करने के बाद पुलिस एवं स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया गया. मृतक इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के भलुआड़ी निवासी रामदयाल शाह का पुत्र 15 वर्षीय अजीत कुमार है. पुलिस ने शव का सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.

वहीं, बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मोहिनी टोला तालाब में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई. बताते हैं कि सोमवार देर शाम करमा धरमा पर्व को लेकर मोहनी टोला निवासी उमेश चौधरी की 12 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी गांव के हीं एक तालाब में स्नान करने गई हुई थी. इसी दौरान तालाब के गहरे पानी में डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. डूबने की खबर मिलते ही परिजन भागते हुए तालाब पर पहुंचे. स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी प्रयास के बाद नेहा को तालाब से निकाला गया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here