रोहतास: सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को एसपी ने सम्मानित कर दी विदाई

रोहतास जिले के दो सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को एसपी कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें अंग वस्त्र व फूलों का माला पहनाकर विदाई दी गई. एसपी आशीष भारती द्वारा कोर्ट मालखाना प्रभारी पुअनि जयराम सिंह डेहरी नगर थाना में रात्रि गश्ती में प्रतिनियुक्त हवलदार मदन कुमार को सेवा निर्धारित सम्मान पत्र देकर उनकी विदाई की गई.

इस अवसर पर एसपी ने पुलिस पदाधकारियों एवं कर्मियों द्वारा आम जनता एवं पुलिस विभाग की सेवा किए जाने की सराहना किया तथा उन्हें धन्यवाद देते हुए उनके स्वस्थ, दीर्घायु एवं मंगलमय जीवन की कामना किया. मौके पर डीएसपी मुख्यालय-1 राजेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय-2 सरोज कुमार साह, सार्जेंट मेजर रामाकांत प्रसाद सहित अन्य लोग शामिल थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here