रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के दुधार गांव में मंगलवार की सुबह पारिवारिक विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट में अपने ही चाचा विश्वमित्र शर्मा ने भतीजे के सिर में बांस के बल्ली से चोट पहुंचाई, जिससे गहरी चोट लगने पर 35 वर्षीय भतीजा की मौत हो गई. जबकि एक पक्ष के एक अन्य लोग घायल हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम को बच्चों खेलने के दौरान आपस में भीड़ गए. बच्चों के मारपीट की सूचना अभिभावक के पास पहुंची तो मंगलवार की सुबह दोनों के अभिभावक आपस में भीड़ गए. फिर दोनों पक्ष आपस में लाठी डंडे से जमकर मारपीट करने लगे. जिसमें एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए.
मारपीट में गंभीर रूप से घायल 35 वर्षीय कृष्णा शर्मा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोखा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि मृतक के बड़े भाई राधेश्याम शर्मा को सिर में चोट लगी है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया.
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों परिवारों के बीच पूर्व से ही आपसी विवाद चला आ रहा था. घटना के बाद आरोपी फरार है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. वहीं आपसी विवाद में चाचा और भतीजे के बीच हुई मारपीट में भतीजे की हुई हत्या के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों के अनुसार मृतक कृष्णा शर्मा का एक बेटा और तीन बेटियाँ हैं.