रोहतास: दो हजार लीटर महुआ शराब बरामद, किया गया विनष्ट

रोहतास पुलिस द्वारा पूर्ण शराबबंदी लागू कराने के लिए जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण व बिक्री में लगे धंधेबाजों के विरुद्ध चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत गुरुवार को गुप्त सूचना पर दरिहट थाना क्षेत्र के सोन डीला पर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बरामद किया गया.

एसपी ने बताया कि दरिहट सोन डीला पर थाना द्वारा छापेमारी के दौरान करीब 2000 लीटर महुआ पास को बरामद कर विनष्ट किया गया. इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है. एसपी ने कहा रोहतास पुलिस पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने हेतु लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है. शराबबंदी से संबंधित कोई भी सूचना या जानकारी रोहतास पुलिस को दें. उक्त सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखते हुए सूचना पर त्वरित कार्रवाई कराई जाएगी.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here