सासाराम स्थित समाहरणालय के संवाद कक्ष में सोमवार को जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक केंद्रीय वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अश्विनी चौबे की अध्यक्षता में हुई. जिसमें केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई. बैठक में सदस्यों द्वारा जिला प्रोग्राम कार्यालय कर्मी चंदन कुमार के विरुद्ध शिकायत किए जाने पर डीएम धर्मेंद्र कुमार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से बैठक में ही निलंबित कर दिया.
केंद्रीय मंत्री ने मनरेगा योजनाओं में मिल रही अनियमितता की शिकायत पर नाराजगी जताते हुए श्रमिकों को मिलने वाली पारश्रमिक राशि को समय पर भुगतान कराने का निर्देश डीएम को दिया. मंत्री ने जीविका दीदियों के बैंक खातों की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा ताकी उनके आय की कुल अंतर राशि की जानकारी मिल सके. कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं के परीक्षा परिणाम में सुधार लाने का जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. मध्याह्न भोजन योजना के तहत रसोइया व उनके सहायकों का मानदेय सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी दर के हिसाब से भुगतान कराने की व्यवस्था करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में जितने जगहों पर स्वास्थ्य भवन का निर्माण कराया गया है उसकी सूची सांसदों को भी उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है. दिनारा प्रखंड में निर्माणाधीन स्वास्थ्य भवन परिसर की पानी निकासी व रास्ता बनाए जाने को लेकर उपजे व्यवधान का शीघ्र निष्पादन का निर्देश डीएम द्वारा जिला योजना पदाधिकारी को दिया गया. बैठक में बताया गया कि कई अस्पतालों में गरीबों के इलाज में आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है, इसकी जांच करा व्यवस्था में सुधार कराने का भी निर्देश दिया गया.
ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विपत्रों में भारी अनियमितता तथा उसका विपत्र समय पर उपलब्ध नही कराए जाने की शिकायत पर केंद्रीय मंत्री ने कार्यपालक अभियंता को कैंप लगाकर विपत्र भुगतान कराने तथा ग्रामीणों के समस्याओं के समाधान करने के लिए कहा. साथ ही उक्त शिविर मे सभी सांसद, विधायक व जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने को कहा गया. सदस्यों द्वारा आरोप लगाया गया कि सूर्यपुरा सीडीपीओ कार्यालयों में किसी बाहरी व्यक्ति से कार्य कराया जा रहा है. इसपर मंत्री ने उक्त व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए इसकी रिपोर्ट देने को कहा. तिलौथू में विद्यालय की भूमि पर उपजे विवाद की जांच कर समस्या का हल निकालने का निर्देश एडीएम को दिया गया.
शराब पीने के आरोपित तिलौथू प्राथमिक स्वास्थ्य के केंद्र के प्रभारी चिकित्सक को भी हटाने का निर्देश सीएस को दिया गया. बैठक में डीएम के अलावे एसपी आशीष भारती, डीएफओ मनीष कुमार वर्मा, एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, भाजपा एमएलसी निवेदिता सिंह, दिनारा विधायक विजय मंडल समेत तीनों अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष के अलावे मंत्री के आप्त सचिव अखिलेश मिश्रा, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, पूर्व विधायक ई. सत्यनारायण सिंह, संतोष पटेल, अजय यादव, एमएस गंधा, दीपक पटवा समेत अन्य उपस्थित रहे.