रोहतास में अपराधियों का दुस्साहस, बैंक की खिड़की का ग्रिल काट घुसे अंदर, लॉकर नहीं टूटने से चोरी में हुए नाकाम; डॉग स्क्वायड की टीम ने की जांच

रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्माबाद स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा में शनिवार रात चोरों ने ग्रिल काटकर चोरी का असफल प्रयास किया. रविवार को पुलिस के डाॅग स्क्वायड की टीम चोरी के वारदात के जांच को पहुंची. डाॅग स्क्वायड टीम की टीम ने बैंक परिसर के बाहरी हिस्से से लेकर अंदर लगभग एक घंटे तक गहन जांच की. ज्ञात हो कि शनिवार रात चोरों ने ग्रिल काट बैंक में घुसने में सफल हो गए थे, परंतु वे लाॅकर को तोड़ने में असफल रहे.

सुबह ग्रिल टूटा देखकर मकान मालिक के द्वारा इसकी सूचना बैंक प्रबंधन को दी गई. सूचना पर पहुंचे बैंक प्रबंधक एवं अन्य स्टाफ ने देखा कि बैंक के खिड़की के ग्रिल के चार रड को गैस कटर से काट कर मोड़ दिया गया है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही चेनारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद बैंक के गेट को खोल जांच शुरू हुई. जांच में देखा कि चोर बैंक का लाॅकर तोड़ने में असफल रहे, जिसके कारण कैश की चोरी नहीं हुई है.

बैंक का कोई सामान भी चोरी नहीं गया है. पहचान छुपाने के लिए चोरों द्वारा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त किया गया है तथा सीसीटीवी सिस्टम का बॉक्स गायब है. बैंक के वरीय प्रबंधक सत्य प्रकाश चक्रवर्ती ने बताया कि बैंक के वींडो के ग्रिल को काटकर चोर अंदर प्रवेश किए थे. लेकिन नकदी या किसी सामान की चोरी बैंक में नहीं हुई है. चोर सीसीटीवी कैंमरे के बाॅक्स को चुराकर लेते गए है. 

चेनारी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि बैंक प्रबंधक के अनुसार कैश एवं सामान की चोरी नहीं हुई है. घटना की जांच की जा रही है. एसपी विनित कुमार ने बताया कि चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्रमाबाद में ग्रामीण बैंक में रात्रि में सेंधमारी की सूचना मिली है लेकिन कैश चोरी की सूचना नहीं है. अतः चोरी में वित्तीय हानि अभी स्पष्ट नहीं हो रहा, डाॅग स्क्वाड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है. मामले की जांच जारी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here