रोहतास में उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, बोले- JDU का खत्म होने वाला है राजनीतिक अस्तित्व; RLJD और BJP के संपर्क में हैं JDU के विधायक और सांसद

रोहतास जिले के संझौली में आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में पहुंचे राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई ताकत अब जदयू को समाप्त होने से नहीं रोक सकती. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू के कई विधायक, सांसद और मंत्री आरएलजेडी, बीजेपी और राजद के संपर्क में हैं. जदयू के कई बड़े नेता पार्टी छोड़ने के मुहूर्त का बस इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सांसद चिराग पासवान के द्वारा जदयू के खंड-खंड हो जाने के दावे पर भी सहमति व्यक्त की.

उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के कई सांसद विधायक यहां तक कि मंत्री भी उनके संपर्क में हैं. कई लोग भारतीय जनता पार्टी तथा राजद के भी संपर्क में हैं. जैसे ही पार्टी टूटती है, सभी अपनी-अपनी जगह जाने को आतुर हैं. क्योंकि सभी को ऐसा लगता है कि जदयू नामक पार्टी की नाव पर सवार होकर चुनाव की वैतरणी नहीं पार की जा सकती है. ऐसे में जदयू के सभी बड़े लीडर मुहूर्त के इंतजार में है कि कब जदयू की नाव डूबे और सभी लोग उससे कूद-कूद कर अपनी अपनी जगह चले जाए.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ता हमारे शक्ति हैं. आशा व रसोइयों की नौ सूत्री मांगों पर कहा कि हम अभी उस लायक नहीं हैं कि आपकी मांग को पूरा कर सकते हैं. लेकिन आपने मुझे पिछले चुनाव की तरह इस बार आशीर्वाद दिया तो वादा करता हूं, आपकी मांग को पुरजोर ढंग से उठाऊंगा. ताकि कोई भी सरकार मांग पूरी करने पर मजबूर हो जाए.

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here