रोहतास जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं वोटिंग के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए बुधवार को श्रमजीवी पत्रकार संघ व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई. रैली में महावीर निशुल्क क्विज एंड टेस्ट सेंटर में तैयारी करने वाले छात्र भी शामिल रहे.
हाथ में जागरूकता संदेश लिखी हुई तख्ती को लेकर पत्रकारों एवं छात्रों के साथ डीएम नवीन कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट गेट से जागरूकता मार्च निकाला. इस रैली के माध्यम से पत्रकार व प्रशासन ने लोगों को भयमुक्त और बिना प्रलोभन के निष्पक्ष मतदान करने की अपील की. लोगों से मतदान के दिन एक जून को सारे काम छोड़कर सबसे पहले लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए निष्पक्ष वोट देने की अपील की गई.