रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित दुकानों में आए दिन हो रही चोरी की घटना से आक्रोशित दुकानदारों ने मंगलवार की सुबह दुकानों को बंद कर पुलिस के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. बस स्टैंड के समीप काली मंदिर परिसर में सभा कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे. दुकानदारों के आक्रोश को देखकर पुलिस ने थाना के मेन गेट बंद कर दिया. इसके बाद दुकानदारों ने प्रभारी थानाध्यक्ष को मांग पत्र सौंपा व चोरी की घटनाओं का उद्भेदन व सामान बरामदगी की मांग की.
दुकानदारों का कहना है कि आए दिन नोखा बाजार में चोरी की घटना हो रही है. लेकिन पुलिस मामले में उद्भेदन, बरामदगी या गिरफ्तारी नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि सोमवार की रात थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर अज्ञात चोरों ने एक मिठाई दुकान में लगभग लाखों रुपए की समान की चोरी की घटना को अंजाम दिया. जनवरी माह में लगभग आधा दर्जन चोरी कि घटना घटित हुई. लेकिन किसी मामले में पुलिस न उद्भेदन कर सकी न कार्रवाई. मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष सूर्य भूषण प्रसाद ने बताया कि दुकानदारों द्वारा ज्ञापन दिया गया है. पुलिस चोरी की घटनाओं के उद्भेदन में लगी है.