रोहतास: धान रोपनी के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, महिला समेत 10 घायल

रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव में शनिवार को धान की रोपनी को लेकर उत्पन्न विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें करीब दस लोग घायल हो गए. घायलों में मुकेश सिंह, गोरख चौधरी, छोटन चौधरी, कपिल मुनि चौधरी, वकील सिह चौधरी, कृष्णा सिंह, भैया राम सिह, नगेन्द्र कुमार, मुरारी कुमार, ल्हासा देवी शामिल है.

सभी को इलाज के लिए नोखा पीएचसी में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम को धान रोपनी के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पानी काटने का आरोप लगाया.

जिसके बाद विवाद होने लगा, फिर लाठी-डंडे भी चलने लगे. जिसमें करीब दस लोग घायल हो गए. बताते हैं कि आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोट आई है. नोखा थानाध्यक्ष ने बताया कि महराजगंज गांव में मारपीट की जानकारी मिली है, जानकारी ली जा रही है. अभी परिजनों द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here