रोहतास: अगलगी से 70 बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख

रोहतास जिले के नोखा प्रखंड के पचपोखरी एवं खैरही गांव आगलगी से करीब 70 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण खेत की और दौड़े और पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर बिग्रेड के पहुंचने के बाद घंटो मश्क्कत करने पर आग पर काबू पाया जा सका.

आगलगी में सरपंच विनोद सिंह, पचपोखरी गांव के अशोक सिंह, राजू सिंह, उदय सिंह, मंटू तिवारी सहित दर्जनों किसानों के खेतों में फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. ग्रामीण बताते हैं कि एक खेत में हार्वेस्टर से गेहूं की फसल की कटाई चल रही थी, हार्वेस्टर से निकली चिंगारी से ही आग लगी. घटना के बाद चालक हार्वेस्टर लेकर फरार हो गया.

नोखा प्रखंड में अबतक आधे दर्जन गांवों में अगलगी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे जान-माल की भारी क्षति हुई है. एक सप्ताह पूर्व 5 अप्रैल को नोखा के पड़वा, परसिया एवं कैथी गांवों करीब 500 बीघे की फसल जलकर राख हो गई थी. इसके पूर्व भी दो गांवों में अगलगी की घटनाएं हो चुकी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here