रोहतास में पहले दिन नहीं हुआ एक भी नामांकन, इंतजार करते रह गए अधिकारी

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हालांकि पहले दिन रोहतास जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में एक भी नामांकन नहीं हुआ. सम्बंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय में बैठे रहे. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवान अपने-अपने स्थान पर मुस्तैद रहे. नामांकन स्थल पर बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

कलेक्ट्रेट में दो विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन होना है. 207- चेनारी(आ.जा.) के प्रत्याशी निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता लालबाबु सिंह के कक्ष में नामांकन करेंगे. जबकि 211- नोखा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद के कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे.

वहीं 208- सासाराम विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार हैं. 213- काराकाट विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी विजयकान्त हैं. 212- डिहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार हैं. 210- दिनारा विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता मधुसुधन प्रसाद हैं. 209- करगहर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रेमकात सूर्य बनाये गए हैं.

Ad.

जानकारी के मुताबिक एक-दो दिनों में जिले में चुनावी तापमान बढ़ने की पूरी उम्मीद है. सूबे के दो प्रमुख गठबंधन से उम्मीदवार का एलान होने के बाद हलचल बढ़ेगी और नामांकन कार्य में तेजी आएगी. वैसे कई निर्दलीय प्रत्याशी शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here