सासाराम शहर के पायलट बाबा धाम में तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव का शनिवार को धूमधाम शुरू हो गया. आज कार्यक्रम के पहले दिन शाम में बम-बम बोल रहा काशी फेम नीरज सिंह भजन प्रस्तुत किया. महोत्सव में सर्वप्रथम भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं बुद्ध वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान पूरा परिसर देश-विदेश से आए बौद्ध भिक्षुओं से भरा हुआ रहा.
![](https://rohtasdistrict.com/wp-content/uploads/2022/05/buddha-mahotsav-pilot-baba-dham-sasaram.jpeg)
धाम के गर्भ गृह में बोधगया, कम्बोडिया, म्यामांर, थाईलैंड समेत अन्य देशों से आए बौद्ध धर्मावलंबीयों ने शरणागत की मुद्रा में रहकर पूजा की. इसके बाद मंच पर बौद्ध भिक्षुओं का धाम के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया. उसके बाद उपस्थित बौद्ध भिक्षुओं ने पंचशील के नियमानुसार धूप, मोमबत्ती जलाकर बुद्धम् शरणम् गच्छामि, धम्मम् शरणम् गच्छामि के उद्घोष किया. इससे पायलट बाबा धाम का बौद्ध स्थल बौद्ध मय हो उठा. कार्यक्रम में आये बौद्ध भिक्षु ने भगवान बुद्ध के सम्पूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला.
![](https://rohtasdistrict.com/wp-content/uploads/2022/05/buddha-mahotsav-pilot-baba-dham-2.jpeg)
इस दौरान सभा में बौद्धिष्टों ने कहा कि आज के माहौल में भगवान बुद्ध का विचार प्रासंगिक हो गया है. उनके बताए गए पंचशील के मार्ग पर चलकर नक्सलवाद, आतंकवाद से छुटकारा पाया जा सकता है. कहा कि आज हमें भी उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है. धाम परिसर में सुबह से लंगर चलाया जा रहा है, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद चखा.
![](https://rohtasdistrict.com/wp-content/uploads/2022/05/buddha-mahotsav-pilot-baba-dham-1.jpeg)
मौके पर प्रेमानंद बाबा, चेनता माता, श्रद्धा माता, पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, भभुआ विधायक भरत बिंद, पूर्व विधान पार्षद कृष्णा सिंह, जदयू नेता आलोक सिंह, एसपी जैन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डा. गुरुचरण सिंह, जीएनएसयू के सचिव गोविंद नारायण सिंह, अखिलेश कुमार, पूर्व जिला पार्षद संजय सजन, समाजिक कार्यकर्ता इरफान अहमद, अंकुश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
![](https://rohtasdistrict.com/wp-content/uploads/2022/02/gopal-narayan-singh-university-admission-2022-GNSU-Ad..jpg)
![](https://rohtasdistrict.com/wp-content/uploads/2018/08/ei5bxw14784788945509.jpg)