रोहतास में सुबह छह से शाम छह बजे तक खुली रहेंगी दुकानें, दो बजे तक होंगे बैंकिंग कार्य, कालाबाजारी रोकने के लिए इस नंबर पर दें सूचना

राज्य में लॉकडाउन के दौरान सुबह 6 से शाम 6 बजे तक किराना, सब्जी और फल की दुकानें खुली रहेंगी. लेकिन, दवा और इलाज से संबंधित किसी तरह की दुकान या संस्थानों पर कोई रोक नहीं लगायी गई हैं. वे सामान्य दिनों की तरह खोली जा सकेंगी. आपदा प्रबंधन विभाग ने कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिये गुरुवार को ये दिशा-निर्देश जारी किया है. वहीं रोहतास जिले में भी जमाखोरी और कालाबाजारी रोकने के लिए बड़े पैमाने पर छापामारी की जा रही है. निर्देशों के नहीं मानने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

बैंकों के कामकाज में भी परिवर्तन किया गया है. अब सभी बैंक सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक ही आमलोगों के लिए खुले रहेंगे. यह आदेश 14 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा. एसबीआई के चीफ मैनेजर राकेश कुमार ने बताया कि स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी के निर्देश पर बिजनेस आवर 1:00 बजे तक निर्धारित कर दिया है. इसके बाद ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा.

खाद्य व दवा की दुकानें, छोटे चार पहिया वाहनों को अनुमति पत्र एवं इसमें लगे कामगारों को पास निर्गत करने के लिए पदाधिकारियों को दायित्व दिया गया है. खाद्य सामग्री और दवा विक्रेता को सामान लाने ले जाने के लिए परिवहन पास निर्गत करने के लिए आवेदन देंगे. आवेदन के साथ चालक का लाइसेंस और गाड़ी के कागजात जमा करने होंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी परिवहन की अनुमति देंगे.

सासाराम एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने कहा कि दुकान पर मुल्य तालिका लगाने के साथ ही लॉकडाउन का पालन करना होगा. दुकान के बाहर ग्राहकों को खड़ा रहने के लिए एक मीटर पर मार्किंग करानी होगी. जो व्यक्ति अनुपालन नहीं करेगा, उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कालाबाजारी पर रोक के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. उन्होंने अनुमंडलवासिओ से आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करने वालों की सूचना उनके मोबाइल पर देने का आग्रह किया है. वैसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए 14 अप्रैल तक अपने परिवार के साथ ही घरों में रहने की अपील की.

रोहतास जिलेवासी आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करने वालों की सूचना इन नंबरो पर दे सकते है:- सासाराम अनुमंडल मार्केटिंग ऑफिसर: 7903164263 , डेहरी अनुमंडल मार्केटिंग ऑफिसर: 8709935589 , अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज: 9473191224 , अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम: 9473191223 , अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी-ऑन-सोन: 9473191225



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here