सासाराम में रात को सड़कों पर निकले एसपी, कराई वाहन चेकिंग, गश्ती व्यवस्था का लिया जायजा

शनिवार की रात सासाराम शहर में अचानक पुलिस की बढ़ गई. दरअसल रोहतास एसपी आशीष भारती रोको टोको अभियान के तहत रात के वक्त वाहन चेकिंग व पुलिस गश्ती का जायजा लेने खुद सड़क पर उतरे. इससे जहां अवैध गतिविधियों में लगे बदमाशों में हड़कंप मच गया, वहीं रात में पेट्रोलिंग करने वाले पुलिसकर्मियों की बेचैनी भी बढ़ गयी. पोस्ट ऑफिस चौक व रौजा रोड पहुंचकर उन्होंने भ्रमण करने वाले लोगों को रोककर घर से बाहर निकलने का कारण पूछा. इस दौरान शहर में सघन वाहन चेकिंग किया गया. वाहनों में सामान आदि की भी तलाशी ली गई. पुलिस ने अचानक वाहन चेकिंग अभियान चलाया तो शहर में हड़कंप मच गया. एसपी ने शहर में पुलिस के गस्ती में तैनात पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों से मुलाकात कर उनके कार्य की सराहना की तथा हौसला बढ़ाया. तो कहीं कमी पाएं जाने पर फटकार भी लगाई.

अब ऑन ड्यूटी पुलिस अधिकारी सहित शहर के कोतवाल भी हरकत में दिख रहे हैं. इससे यह संदेश भी गया कि अब रात्रि गश्त में लापरवाह पुलिसकर्मियों की खैर नहीं है. एसपी ने सासाराम नगर थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह को निर्देश दिया कि गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों को समय-समय पर प्रोत्साहित किया जाएं. एसपी ने कहा कि रोहतास पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण, पूर्ण शराबबंदी, यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन तथा कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन के लिए विशेषकर शहरी इलाके में रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत शनिवार रात्रि में में सासाराम शहर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके अतिरिक्त विभिन्न पैदल गश्ती पार्टी एवं अन्य गश्ती पार्टी को चेक कर सतर्कता पूर्वक कार्य करने हेतु दिशानिर्देश दिया गया तथा मनोबल भी बढ़ाया गया. मौके पर एएसपी अरविंद प्रताप सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here