रोहतास: दीपावली और छठ पर सुरक्षा सख्त, एसपी ने किया फ्लैग मार्च

रोहतास में दीपावली एवं छठ को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में है. वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी गयी है. सर्वत्र शांति व्यवस्था के लिए पुलिस चक्रमण कर रही है. बुधवार को एसपी आशीष भारती ने दल-बल के साथ सासाराम एवं डेहरी शहर में फ्लैग मार्च किया. वे सासाराम समाहरणालय से पोस्ट ऑफिस चौराहे, धर्मशाला तक तथा डेहरी में मुख्य बाजार में रूट मार्च करते हुए लोगों से सौहार्दपूर्ण तरीके से सभी पर्व मनाने की अपील करते हुए दिखाई पड़े. उन्होंने कहा कि सभी त्योहार हमें शांति और सौहार्द का संदेश देते हैं.

एसपी ने कहा कि शांति व्यवस्था को यदि कोई भी बिगाड़ने का काम कर रहा है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें. उन्होंने लोगों से संवाद स्थापित कर त्योहार को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पुलिस का पूरा सहयोग करने और त्योहारों को हर्षोल्लास व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी वरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों को पैदल गस्ती करने का निर्देश दिया गया है. यातायात व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने दुकानदारों को सुरक्षा को लेकर कुछ जरूरी सलाह भी दिए. एसपी ने कहा कि चिह्नित जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. स्पेशल पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here