रोहतास में एक घर के अंदर मिला 5 दर्जन गेहुअन सांपों का डेरा, नजारा देख सहम गए लोग, दो दर्जन से अधिक को ग्रामीणों ने मार डाला; बाकी का किया गया रेस्क्यू

रोहतास जिले के सूर्यपुरा के अगरेड खुर्द गांव के एक घर से वन विभाग के अधिकारियों ने रेस्क्यू कर कोबरे के बड़े समूह को पकड़ा है. वही गांव के एक ही घर से 5 दर्जन से अधिक गेहुअन सांप के समूह मिलने से पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना है. जिसे निकालने के वन विभाग की रेस्क्यू टीम एवं स्नैक कैप्चर को लगाया गया.

बताते हैं कि अगरेड खुर्द गांव के कृपा नारायण पांडे के दो मंजिला घर में बुधवार को परिजनों ने लगभग आधा दर्जन सांप घर में इधर-उधर चलते देखा. जिससे परिजन भयभीत हो गए और भय बस आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर सांप को मारा डाला. उसके बाद घर में और सांप दिखाई देने लगे. जिसके बाद परिजनों एवं ग्रामीणों ने करीब दो दर्जन सांपों को मारा दिया. ग्रामीणों ने घर में बड़ी संख्या में सांप मिलने की सूचना प्रशासन व वन विभाग को दी.

सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम रूपम कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को उक्त गांव में पहुंची. जहां उक्त घर से गुरुवार को करीब 30 सांप को पकड़ने में कामयाबी मिली. वन विभाग के साथ सांप पकड़ने आए स्नैक सेवर अमर गुप्ता ने बताया कि घर के फर्श व दीवार के ईंट को तोड़कर करीब 30 सांप का रेस्क्यू किया गया है. रेस्क्यू टीम ने कहा कि पकड़े गए कुल सांपों में से करीब एक दर्जन सांप जख्मी हो गए हैं, जिनका सासाराम में इलाज करने के बाद सभी को जंगल में छोड़ दिया जायेगा. गृह स्वामी कृपा नारायण पांडे ने बताया कि उक्त दो मंजिला घर 1955 में बना था, जिसमें वे अपने पूरे परिवार के साथ निवास करते है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here