रोहतास पुलिस ने मंगलवार को बोलेरो में लोड़ कर लायी जा रही गांजे की एक खेप को बरामद किया. मामले में पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जबकि दो फरार हो गया. पुलिस को यह कामयाबी सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र में डेहरी-रामपुर नहर पथ पर मिली.
एसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना थी कि सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र डेहरी से रामपुर नहर होते हुए भारी मात्रा में गांजा बिक्री हेतु छोटका मोर लेकर जाने वाला है. मामले के गंभीरता में लेते हुए सासाराम एसडीपीओ के नेतृत्व में अंचल अधिकारी व मुफस्सिल थानाध्यक्ष की संयुक्त टीम को नहर पर लगाया गया था. जैसे ही गांजा लदी बोलेरो रामपुर नहर के पास पहुंची थी कि तस्कर व चालक पुलिस को देख बोलेरो को तेजी से भगाने लगे.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष देवराज राय व सब इंस्पेक्टर उपेन्द्र नारायण यादव ने लगभग चार किलोमीटर तक उसका पीछा किया. इस दौरान गांजा लदा बोलेरो नहर पर बने पुल से जा टकराया. इस दौरान बोलेरो पर सवार दो तस्कर भागने में सफल रहे. जबकि दो तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया. गिरफ्तार तस्करों में छोटका मोर निवासी नागेन्द्र पांडेय व अजीत कुमार पांडेय शामिल हैं. बोलेरो की तलाशी में 13 पैकेट में बंद 24 किलो गांजा बरामद किया गया.