कोविड-19 टीकाकरण को लेकर अब लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है. टीका लगना कब से शुरू होगा यह तो तय नही है लेकिन इससे पहले वैक्सीन ट्रायल तेज हो गया है. आईसीएमआर और भारत बायोटेक द्वारा बनाये जा रहे टीके के लिए एम्स पटना में चल रहे वैक्सीन के ट्रायल में आम लोगों के साथ-साथ विभागीय पदाधिकारी व कर्मियों में भी उत्साह दिख रहा है. इसमें युवाओं का रुझान अधिक दिख रहा है. रोहतास जिले के नेहरु युवा केंद्र के सोनू कुमार भट्ट, धर्मेंद्र कुमार व काजल कुमारी के अलावे दिनारा के तीन सहित छह लोगों ने बुधवार को पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल डोज लिया.
सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को ले स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. वैक्सीन लेकर लौटेने वाले उक्त युवा समुदाय को जागरूक करने के लिए मॉडल के रूप में कार्य करेंगे. जिले में लोग स्वेक्षा से वैक्सीन ट्रायल को लेकर आगे आ रहे हैं. उन्होंने कहा अभी तक जिले में कुल 23 लोग ने वैक्सीन ट्रायल के लिए आगे आए है. जिसमें जिले के स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के कर्मी भी शामिल है.
जानकारी के मुताबिक वैक्सीन लगाने के बाद सभी का दो और चार हफ्ते में एंटीबॉडी टाइटर टेस्ट किया जाएगा. सभी के रिजल्ट आईसीएमआर को भेजे जाएंगे. कोरोना वैक्सीन के लगाने के बाद वालंटियर्स में एंटीबॉडी टेस्ट देखकर वैक्सीन के प्रभाव का आकलन किया जाएगा.