रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को चलती बाइक से गिरकर 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई. घटना सासाराम-आरा रोड पर संझौली मुख्य बाजार से डेढ़ किमी उत्तर बिक्रमगंज की तरफ जाने वाले रास्ते पर हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर दो युवक व महिला सवार होकर बिक्रमगंज से सासाराम की ओर जा रही थी.
इसी बीच बाइक अनियंत्रित होने से अचानक महिला बाइक से गिर पड़ी. बाइक से गिरकर महिला बेहोश हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पेट्रोलिंग पुलिस द्वारा पीएचसी को फोन करके एंबुलेंस बुलाकर घायल महिला को संझौली पीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि बाइक दुर्घटना में मृत महिला अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के तेतराढ़ निवासी हरेंद्र शर्मा की 40 वर्षीय पत्नी मीरा देवी बताई जाती है. वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.