सासाराम-दरिगांव पथ बनेगा पहला नीम कॉरिडोर, प्रभारी डीएम ने वृक्षारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ

रोहतास जिले में जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत जल संरक्षण संरचनाओं का जीर्णोद्धार, निर्माण एवं वृक्षारोपण किया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत रोहतास जिले में ‘नीम कॉरिडोर’ बनाने का शुभारंभ प्रभारी डीएम सह डीडीसी शेखर आनंद द्वारा वृक्षारोपण कर किया गया. जिससे पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ औषधीय वृक्षों को भी बढ़ावा मिलेगा.

प्रभारी डीएम ने बताया कि मनरेगा रोहतास द्वारा इस वित्तीय वर्ष 10 से 15 नीम कॉरिडोर बनाने का लक्ष्य रखा गया है. सर्वप्रथम सासाराम प्रखण्ड अंतर्गत सासाराम-दरिगांव पथ को नीम कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा सघन वृक्षारोपण को बढ़ावा देने हेतु पूर्व मध्य रेलवे से समन्वय स्थापित कर पहलेजा रेलवे गोदाम के पास भी वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया. यहां बड़ी संख्या में पौधारोपण किया जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here