सासाराम में विभाग के निर्देश पर मॉडिफाइड साइलेंसर को लेकर परिवहन विभाग ने अभियान चलाया. इसमें दो पहिया वाहनों की चेकिंग की गई. चार पहिया वाहनों की चेकिंग में उनके फिटनेस व टैक्स प्रपत्र देखने के बाद ही जाने दिया गया. चेकिंग से वाहन चालकों में खलबली मची रही.
डीटीओ ने बताया कि विभाग के निर्देश पर वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर को चेक किया गया अधिक आवाज करने वालों में बुलेट, अपाचे व अन्य बाइकों को विशेषरूप से सड़क पर खड़ा करवाकर उनकी चेकिंग की गई. अधिक ध्वनि करने वाले साइलेंसरों वाले करीब 14 वाहनों से एक लाख 40 हजार जुर्माने की वसूली की गयी. इसके अलावा अन्य चेकिंग अभियान में कुल दो लाख सात हजार जुर्माना वसूला गया.
बताया कि वाहनों में कंपनी द्वारा लगाए गए साइलेंसर ही प्रयोग किए जाएं. उनसे छेड़छाड़ करने और उन्हें मॉडिफाइड कराने पर जुर्माना वसूला जा सकता है. साथ ही गाड़ी को सीज भी किया जा सकता है.