सासाराम के न्यू एरिया में गहराया पेयजल संकट, डीएम से लगायी गुहार

सासाराम शहर के विभिन्न वार्डों में लगातार गहरा रहे पेयजल संकट को दूर करने के लिए वार्ड प्रतिनिधियों के नेतृत्व में मुहल्लावासियों ने जिलाधिकारी से मिलकर मांग पत्र दिया. शहर के वार्ड नंबर 34, 35, 08 में पेयजल आपूर्ति ठप हो गया है. न्यू एरिया मोड़ स्थित नलकूप से तीनों वार्डों में पेयजल का सप्लाई होता है.

पानी के सतह नीचे चले जाने से नलकूप से पानी सप्लाई नहीं हो रहा है. पेयजल की स्थाई व्यवस्था के लिए डीएम एवं पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता से पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मिला. जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता पीएचडी विभाग को तुरंत पेयजल की समस्या दूर करने की निर्देश दिया गया है.

कार्यपालक अभियंता द्वारा बुडको के कार्यपालक अभियंता एवं कर्मचारियों से बात कर तीनों वार्डों में यथा शीघ्र बुडको द्वारा पेयजल सप्लाई करने का आदेश दिया गया. बुडको के कर्मचारियों द्वारा एक दिन का समय लिया गया है. तब तक पानी के टैंकर से तीनों वार्डो में पानी सप्लाई किया जाएगा.

इधर, कैमूर पहाड़ी के नौहट्टा प्रखंड अंतर्गत पीपरडीह पंचायत में पेयजल संकट गहरा गया है. जिससे स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पीएचईडी द्वारा लगाये गये हर घर नल-जल योजना ने पानी देना बंद कर दिया है. साथ ही सभी चापाकल खराब पड़े हैं. ग्रामीगों के बार-बार शिकायत के बाद भी पेयजल संकट दूर नहीं किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here