सासाराम: बाइक की डिक्की तोड़ उचक्कों ने उड़ाए पांच लाख रुपये, फुटेज खंगाल रही पुलिस

सासाराम नगर थाना क्षेत्र के धर्मशाला चौक के समीप सोमवार की शाम उचक्कों ने एक बाइक की डिक्की का लॉक तोड़कर पांच लाख रुपये उड़ा लिए है. घटना को अंजाम देने के बाद उचक्के फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

जानकारी के अनुसार अगरेर थाना क्षेत्र के खरवनिया निवासी राधेश्याम पांडेय एचडीएफसी बैंक से पांच लाख रुपये की निकासी की और रुपये को बाइक की डिक्की में रख अपने पुत्र के साथ धर्मशाला रोड में घरेलू सामान खरीदने गए. बाइक को धर्मशाला के समीप खड़ी कर अपने बेटे को वही छोड़ धर्मशाला रोड में खरीदारी करने भीतर चले गए.

इसी बीच उचक्कों ने बाइक की डिक्की तोड़ दिया उसमें रखे पांच लाख रुपये निकाल लिया. पीड़ित का पुत्र जब तक कुछ समझ पाता तब तक उचक्के फरार हो गए थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here