सासाराम: सफाई को ले फूंका मेयर का पुतला फूंका​​​, प्रदर्शनकारी बोले- शहर में लगा गंदगी की अंबार, मजदूरों को नहीं मिल रहा पैसा

सासाराम शहर में भगत सिंह छात्र नौजवान सभा और प्रगतिशील नगरवासी रोहतास के बैनर तले नगर निगम के सफाई कर्मियों की बकाया मजदूरी व शहर में गंदगी-जलजमाव को लेकर बुधवार को मेयर का पुतला दहन किया गया. कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पोस्ट ऑफिस चौक पहुंचे और पुतला दहन किया. मौके पर राज्य कमेटी सदस्य राहुल दुसाद ने कहा कि सासाराम को बदलने का नारा का असर नहीं दिखाई दिया. शहरवासी नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं.

कहा कि एनजीओ तथा मेयर के मिली भगत से सफाई के पैसों की लूट मची हुई है. जिस कारण नगर निगम क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नगर वासियों को गंदे नाली के पानी तथा कूड़ा कचरा पर चलने की मजबूरी बन गई है. मच्छरों से पूरा शहर परेशान है. ऐसे में लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों ने आरोप लगाया कि मेयर काजल कुमारी तथा एनजीओ के सांठ-गांठ से घालमेल जारी है. मजदूरों का पैसा भुगतान भी समय से नहीं हो रहा है, जिससे आए दिन सफाई कार्य ठप हो जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here