सासाराम शहर में जल निकासी व पेयजल को लेकर नगर आयुक्त सह डीडीसी शेखर आनंद के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया. न्यू एरिया में पथ निर्माण विभाग के नाला निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर किया गया. न्यू एरिया मोड़ के समीप नाला निर्माण को लेकर धनपुरवा गांव के कुछ लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा था.
नगर आयुक्त ने नगर निगम के वार्ड संख्या 8, 34 आदि वार्डों में पेयजल एवं नाली गली के निमार्ण में उत्पन्न समस्या का अवलोकन कर सभी संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया. इसके तहत वार्ड संख्या 8, 34, 35 में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण का पम्प फेल होने के कारण उत्पन्न समस्या के समाधान हेतु हर घर नल-जल के संवेदक को पीएचईडी के पाईप लाईन से जोड़कर पेयजलापूर्ति का निर्देश दिया गया.
साथ ही आगामी बरसात में जल-जमाव की समस्या को देखते हुए पथ प्रमण्डल विभाग के संवेदक को न्यू एरिया मोड के पास जीटी रोड पर पारगामी नाला निर्माण का निर्देश दिया गया.मौके पर सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, नगर प्रबंधक नगर निगम सासाराम, सहायक अभियंता, नगर विकास प्रमंडल, सहायक अभियंता समेत अन्य उपस्थित थे.