सासाराम: हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में यात्री की मौत, शौचालय जाने के बाद आया हार्ट अटैक

हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में मंगलवार को यात्रा कर रहे एक यात्री की मौत हो गई. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि ट्रेन जब सासाराम स्टेशन पर आई तब आरपीएफ को सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 12307 अप हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस के कोच संख्या S-6 में बर्थ संख्या 53 के यात्री को हार्ट अटैक आया है. जो बाथरूम में बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं. इलाज की आवश्यकता है. सूचना पर यात्री को ट्रेन से उतार लिया गया. गांव के लोग भी साथ थे. तत्काल निजी वाहन से सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर सासाराम में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया.

मृतक यात्री के साथ उनके पड़ोसी सहयात्री लख्मीचंद ने मृतक की पहचान 59 वर्षीय केवर लाल के रूप में बताई, जो बीकानेर राजस्थान निवासी थे. दोनों पारसनाथ से बीकानेर की यात्रा कर रहे थे. यात्रा के दौरान मृतक केवर लाल बाथरूम करने के लिए गए थे. इसी दौरान बाथरूम में ही उनको अटैक आ गया और वह बाथरूम में ही गिर गए. सूचना सहयात्री लख्मीचंद ने परिजनों को दे दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here