सासाराम में पुलिस का फ्लैग मार्च: एसपी ने की रामनवमी और रमजान पर्व को सद्भाव से मनाने की अपील, जुलूस को लेकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रोहतास जिले में रामलला के जन्मोत्सव पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मंदिरों में राम लला की पालकी सजायी जा रही है. जिसके लिए रंग बिरंगे फूल मंगाये गये हैं. रामलला जन्मोत्सव पर रविवार को सासाराम व डेहरी शहर में भव्य शोभायात्रा निकलेगी. जिसे ले जिला में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. जिले के 321 जगहों पर 244 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. उनके साथ 273 पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ जवानों को तैनात किया गया है.

कलेक्ट्रेट में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जो 10-11 अप्रैल को संचालित रहेगा. शनिवार को एसपी आशीष भारती के नेतृत्व में रामनवमी एवं रामजान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शहर में पुलिस-प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च सासाराम शहर के धर्मशाला रोड, अड्डा रोड विभिन्न गलियों और चौक चौराहे पर निकाला गया. साथ ही एसपी ने सभी लोगों से सद्भाव के साथ पवित्र त्योहारों को मनाने की अपील की.

उन्होंने कहा कि रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा एवं रमजान के दौरान कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी फैलाने का कोशिश करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा. कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस आम लोगों के सुरक्षा में सदैव तत्पर है. सभी चौक चौराहे एवं विभिन्न जगहों पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की तैनाती की गई है. फ्लैग मार्च में सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी आशीष भारती, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-1 अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here