सासाराम में राजद विधायक ने एक न्यूज चैनल के दो रिपोर्टरों पर दर्ज कराई एफआईआर, जानें क्या है मामला

सासाराम के राजद विधायक राजेश कुमार गुप्ता ने एक न्यूज चैनल के दो रिपोर्टरों के खिलाफ सासाराम नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने थाना में दिए गए आवेदन में कहा है कि एक न्यूज चैनल द्वारा उनके खिलाफ मनगढ़ंत, झूठी व बेबुनियाद खबरें दिखायी गई. जिससे उनकी छवि धूमिल हुई है. मामले में न्यूज चैनल के रिपोर्टर के साथ बिहार हेड को नामजद किया गया है.

विधायक ने आवेदन में कहा है कि “छह जून 2023 को एक न्यूज चैनल पर सासाराम के राजद विधायक के संबंध में न्यूज दिखाया गया. जिसमें उनके द्वारा कब्रिस्तान में शराब छुपाये जाने की बात दिखाई गयी है. जबकि किसी भी तरह के शराब से मेरा कोई लेना-देना नहीं है और न ही किसी थाने में मेरे उपर शराब से संबंधित कोई एफआईआर है. न्यूज में किसी पुलिस अधिकारी का पुष्टि भी नहीं दिखाया गया है.”

विधायक ने आवेदन में बताया है कि गलत खबर दिखाए जाने से माता-पिता और पत्नी की तबीयत रात में खराब हो गयी है. पूरा परिवार परेशान है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि विधायक द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here