सासाराम: महावीर क्विज एंड टेस्ट सेंटर से SSC GD में परचम लहराने वालें छात्रों को किया गया सम्मानित

सासाराम शहर के कुराईच स्थित निःशुल्क शिक्षण संस्थान महावीर क्विज एंड टेस्ट सेंटर में एसएससी जीडी में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. SSC GD में चयनित सभी अभ्यर्थियों को डायरी व कलम देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद नोखा के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार एवं कुराईच टीओपी के प्रभारी सोनी कुमारी उपस्थित रहीं.

छात्रों को संबोधित करते हुए ईओ अमित कुमार ने कहा कि लक्ष्य को पहले निर्धारित कीजिए. आपको किस दिशा में जाना है फिर उस पर फोकस कीजिए. सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने छात्रों को अपने छात्र जीवन की संघर्ष की कहानी भी सुनाईं. टीओपी प्रभारी सोनी कुमारी ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए सफलता का मूल मंत्र दिया.

संस्था के संस्थापक छोटेलाल सिंह ने बताया कि पिछले दिनों एसएससी जीडी में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट जारी किया गया था. जिसमें 40 से अधिक छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने महावीर क्विज एंड टेस्ट सेंटर से निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर अपने सपने को साकार किया. इन छात्रों का एसएससी जीडी के तहत CRPF, SSB, ITBP, Assam Rifles जैसे विभिन्न पदों पर चयन हुआ है. संस्था द्वारा अंतिम रूप से चयनित छात्रों को नैतिकता का पाठ भी पढ़ाया गया. मौके पर समेत सैकड़ों जॉब होल्डर और छात्र उपस्थित रहे.

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here