दो अप्रैल से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि, सप्तमी को होगा ताराचंडी महोत्सव

फाइल फोटो

बसंत चैत नवरात्रि की शुरुआत 02 अप्रैल दिन शनिवार से हो रही है. शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा शुरू होती है. नवरात्रि के समय मे श्रद्धालु मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का विधि विधान से पूजा-अर्चना करते हैं. नवरात्रि को लेकर रोहतास जिले के मंदिरों में तैयारी चल रही है. मंदिर के रंग-रोगन के साथ सजाने का काम चल रहा है. मां ताराचंडी शक्तिपीठ, भलुनी भवानी धाम, तुतला भवानी धाम, आस्कमिनी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है. बाजार में पूजन सामग्री व फल का स्टॉक बढ़ा लिया गया है. 

वहीं, दो वर्ष बाद इस वर्ष आठ अप्रैल को ताराचंडी धाम परिसर में ताराचंडी महोत्सव मनाया जाएगा. ताराचंडी महोत्सव कमिटी द्वारा हर वर्ष चैत नवरात्र में होने वाले ताराचंडी महोत्सव कोरोना संक्रमण में कई तरह की पाबंदियो के कारण पिछले दो वर्षों से नहीं हो रहा था. इस वर्ष सभी तरह की पाबंदियों को समाप्त होने के बाद आयोजिन समिति ने भव्य रूप से महोत्सव मनाने की तैयारियां शुरू कर दी है. महोत्सव में भोजपुरी कलाकारों का जमावड़ा लगेगा.

महोत्सव में अधिक से अधिक लोग जुटें इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है. महोत्सव कमिटी के दया दूबे ने बताया कि इस बार महोत्सव में भोजपुरी लोकगायिका कल्पना पटवारी, अंकुश राजा, इसरत जहां, इंदू सोनाली, गोलू राजा आदि कलाकार महोत्सव में शिरकत करेंगे. मंच संचालन सुगंधा, विकास पांडेय एवं अनिल विश्वास के द्वारा किया जाएगा. ज्ञात हो कि वर्ष 2013 से ही ताराचंडी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यहां पर अब लोक जगत के एक से बढ़कर एक कलाकार प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगा चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here