सासाराम में परिवहन विभाग ने बाइक चालकों को गुलाब का फूल, डायरी व कलम देकर समझाया हेलमेट जरूर पहनें, सुरक्षा पर्चा भी किया गया वितरित

‘आपका जीवन अनमोल है, इसकी कीमत समझें और सुरक्षित होकर सड़क पर चलें. जरा सी लापरवाही दोपहिया वाहन चालकों पर भारी पड़ सकती है. यदि आप बाइक या स्कूटी लेकर घर से निकले तो हेलमेट जरूर पहने. साथ ही युवाओं को जागरूक करें. आसपास के लोगों को बताएं हेलमेट कितना जरूरी है. अधिकांश सड़क हादसों में मरने वालों में ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनके सिर पर हेलमेट नहीं होता है. हादसे के दौरान सिर सड़क पर लगने से मौत हो गई. हेलमेट प्रयोग से जीवन को बचाया जा सकता है. यह जरूरी है कि व्यक्ति खुद ही आगे आकर उदाहरण प्रस्तुत करें.’

सासाराम में परिवहन विभाग शनिवार को बिना हेलमेट पहने लोगों को गुलाब का फूल देकर यहीं बात बताते हुए जागरूक करने का प्रयास किया. यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना ना लगाकर उन्हें गुलाब का फूल, कलम और डायरी देकर आगे से ऐसी गलती ना करने को कहा गया. डीटीओ रामबाबू के नेतृत्व में निकले परिवहन विभाग के अधिकारियों ने सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर फोरलेन टॉल टैक्स तक वाहन परिचालन के दौरान अपनी जान को जोखिम में डालने वाले लोगों को अनोखे तरीके से जागरूक किया.

डीटीओ ने बताया कि वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया है. जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को बाइक चलाने के दौरान आवश्यक रूप से हेलमेट पहनने व चार पहिया वाहन चलाने के दौरान आवश्यक रूप से सीट बेल्ट लगाने का संदेश दिया गया. संदेश के माध्यम से कहा गया कि सुरक्षा उपाय हो सकता है कि दुर्घटना के दौरान आपकी जान सुरक्षित बच जाए. सड़क दुर्घटना के दौरान हेलमेट नहीं लगाने के कारण अक्सर बाइक चलाने वालों की जान जाती है. इस अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित पर्चा का भी आम लोगों के बीच वितरण किया गया. वाहनों पर सड़क सुरक्षा संबंधी स्टिकर भी लगवाए गए.

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here