सासाराम: बहुभोज कार्यक्रम में फायरिंग में वेटर घायल, एक गिरफ्तार

सासाराम नगर थाना क्षेत्र के मदार दरवाजा मोहल्ले में बहुभोज कार्यक्रम के दौरान फायरिंग में एक युवक को गोली लगने से घायल हो गया. घायल युवक अबजल फारूखी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने एक आरोपित सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फरार आरोपितों महताब एवं बादशाह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है.

बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के मदार दरवाजा मोहल्ला स्थित नसीम के घर बहुभोज का कार्यक्रम आयोजित था, जहां दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग होने लगी. फायरिंग में अमरा तालाब निवासी 25 वर्षीय अबजल फारुखी को गोली लग गई। युवक वहां वेटर का काम करने आया था. युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में ले गए. 

वहीं घटना के बाद गोली चलाने का आरोप लगाते हुए कई लोगों ने मोहल्ले के एक व्यक्ति के घर पहुंच बवाल भी काटा. सूचना पर पहुंची पुलिस की तत्परता के बाद मोहल्ले में शांति कायम हुई. एसपी विनीत कुमार ने बताया कि मामले में तीन को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. एक आरोपित सद्दाम को गिरफ्तार किया गया है. अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here