सासाराम में महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, दो लड़का और एक लड़की; परिवार में जश्‍न का माहौल

रोहतास जिले के सदर अस्पताल सासाराम में एक महिला अंजली कुमारी ने तीन बच्चों को जनी उसे दो बेटा व एक बेटी हुई. हालांकि, सिजेरियन से महिला का प्रसव कराया गया. लेकिन, जच्चा-बच्चा सुरक्षित हैं. एक साथ तीन बच्चों को जन्म होने की चर्चा सदर अस्पताल से शहर में हो रही है.

बताया जाता है कि शहर की तकिया निवासी ज्वाला कुमार की पत्नी अंजली कुमारी को प्रसव पीड़ा होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्होंने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. एक साथ दो लड़का एवं एक लड़की के जन्म से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. विवेक प्रभात ने बताया कि ऑपरेशन के बाद इन तीनों बच्चों का जन्म हुआ है. मां को फिलहाल गहन चिकित्सा केंद्र में रखा गया है. जबकि तीनों बच्चों की देखरेख एसएनसीयू में की जा रही है. जच्चा-बच्चा की स्थिति समान्य हैं.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here