राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए रोहतास के सत्येन का हुआ चयन

फाइल फोटो: सत्येन आनंद

राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में लगातार तीसरी बार झारखंड टीम के लिए जिले के डेहरी के लाल सत्येन आनंद ने को चुना गया. झारखंड के खेलगांव रांची में स्टेट लेवल की बैडमिंटन प्रतियोगिता 19 और 20 जनवरी को आयोजित की गई थी, जिसमें शहर के पाली रोड निवासी सत्येन आनंद उर्फ आनंद मौर्य ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इसमें दो सौ प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिसमें 50 की संख्या में महिलाएं भी थी. दो दिनों के टूर्नामेंट में उन्हें नेशनल खेलने के लिए चयन किया गया. राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता गोवा में 27 जनवरी से तीन फरवरी के बीच खेला जाएगा. जिसमें देशभर के सभी स्टेट के चयनित खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

Ad.

बता दें कि डेहरी के पाली रोड निवासी सत्येन को बचपन से ही बैडमिंटन खेलने का शौक है. बचपन में डेहरी से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. वर्ष 1980 से बैडमिंटन खेलना शुरू किया था. लगातार विजेता बनने के बाद वह वर्ष 1992 से लेकर अब तक रोहतास जिला बैडमिंटन चैंपियन बने हुए हैं. इसके अलावा कई स्थानों और प्रदेशों में खेलकर उन्होंने जीत दर्ज कराई है.

सत्येन आनंद

तीन वर्ष पूर्व उन्होंने लातेहार जिला बैडमिंटन एसोसिएशन में जीत दर्ज की थी. तब लातेहार जिला बैडमिंटन एसोसिएशन सचिव अजीत कुमार राणा ने उनका नाम झारखंड राज्य में भेजा. तत्पश्चात झारखंड राज्य के बैडमिंटन एसोसिएशन सचिव के प्रभाकर राव ने उन्हें हिमाचल प्रदेश में 2016 में खेले गए अंतर राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिता में झारखंड की ओर से चयन किया. जिसके बाद अंतरराज्यीय बैडमिंटन खेल में भी सत्येन चैंपियन बने रहे. बताया जाता है कि वे बिहार, झारखंड, बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here